DG vs DD Match Report: शनिवार को लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में अंबाती रायुडू की कप्तानी वाली दिल्ली डेविल्स के सामने दुबई जाएंट्स की टीम थी. इस रोमांचक मैच में दिल्ली डेविल्स को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेविल्स ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 147 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दुबई जाएंट्स ने 15.5 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 24 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले दुबई जाएंट्स के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.


अंबाती रायुडू की दिल्ली डेविल्स ने बनाए 147 रन


इससे पहले दिल्ली डेविल्स के कप्तान अंबाती रायुडू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंबाती रायुडू की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 147 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली डेविल्स के लिए कैलम फर्य्गूसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कैलम फर्य्गूसन ने 36 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वॉन विक ने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए. दिल्ली डेविल्स के कप्तान अंबाती रायुडू ने 9 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. दुबई जॉएंट्स के लिए सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा सैमुअल बद्री, फिदेल एडवर्ड्स और सेकुगे प्रसन्ना को 1-1 कामयाबी मिली.


आखिरी ओवरों में दुबई जाएंट्स के कप्तान तिसारा परेरा ने पलट दिया मैच


दिल्ली डेविल्स के 147 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दुबई जाएंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. दुबई जाएंट्स के ओपनर सोलोमन मीरे बिना कोई रन बनाए चलते बने. लेकिन इसके बाद शॉन मार्श और गुरकीरत सिंह के बीच 57 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. शॉन मार्श ने 44 रन बनाए. जबकि गुरकीरत सिंह ने 45 रनों का योगदान दिया. सौरभ तिवारी ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए. वहीं, आखिरी ओवरों में दुबई जाएंट्स के कप्तान तिसारा परेरा ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर मैच का रूख पलट दिया. इस पारी की बदौलत दुबई जाएंट्स ने 1 गेंद पहले मैच जीत लिया. दिल्ली डेविल्स के लिए अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा प्रवीण गुप्ता, नागेन्द्र कुमार और ईशान मल्होत्रा को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1, जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार', इंग्लैंड सीरीज के बाद कितनी बदली रैंकिंग्स?


IND vs ENG: 'हमारे खिलाड़ी बेशक अनुभव के मामले में कमतर हो सकते हैं, लेकिन...', जीत के बाद बोले रोहित शर्मा