टीम इंडिया ने अपने ही पांव पर मारी कुल्हाड़ी! यह 'मेगा प्लान' होने वाला है फेल? दिग्गज की भविष्यवाणी से सब हैरान
India Squad Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने तीन मुख्य तेज गेंदबाज और 5 स्पिन गेंदबाजों की रणनीति अपनाई है. यह रणनीति सवालों के घेरे मैं है.

India Squad For Champions Trophy: भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत को साल 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. वो यूएई की परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ हो गए हैं. राजपूत 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच भी रहे थे. इस बीच भारतीय टीम द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है. यूएई की परिस्थितियों को भांप चूके लालचंद राजपूत पांच स्पिन गेंदबाजों की रणनीति से चौंक उठे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने कहा, "यूएई में अभी सर्दी का मौसम है. यह साल का ऐसा समय है जब तेज गेदबाजों को पिच से मदद मिलती है और इन दिनों में बाउंस भी अच्छा मिलता है. मैं इस फैसले से चौंक उठा हूं कि टीम इंडिया पांच स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने आई है."
भारतीय स्क्वाड में पांच स्पिन गेंदबाजों के नाम रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भी इस रणनीति पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि टीम इंडिया में कम से कम 2 स्पिनर ज्यादा मौजूद हैं.
पाकिस्तान को मिल सकता है फायदा
लालचंद राजपूत ने बताया कि जसप्रीत बुमराह पहले ही भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज बढ़िया लय में दिख रहे हैं क्योंकि पाक टीम ने हाल ही में खेली ट्राई सीरीज में 353 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. दुबई की पिच पर ILT20 के एक हालिया मुकाबले में कुल 380 रन बने थे. राजपूत का कहना है कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान फ्लैट पिच का भरपूर फायदा उठा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
