IND Vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर को होने वाला पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच अब मुंबई की बजाए हैदराबाद में होगा. वहीं 11 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाला सीरीज का आखिरी मैच अब मुंबई में खेला जाएगा. बोर्ड ने यह कदम मुंबई पुलिस की वजह से उठाया.

6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के 27 साल होने की वजह से मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 6 दिसंबर को महापरिवर्तन दिन भी है. इस दिन अंबडेकर ने अपने लाखों समर्थकों के साथ धर्म परिवर्तन किया था.

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन की सहमति के बाद मैचों में बदलाव हुआ. अगर अजहरुद्दीन महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाते तो 6 दिसंबर को होने वाला मैच रद्द हो सकता था. सुरक्षा कारणों की वजह से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह मैच नहीं करवाने का फैसला कर लिया था.

रिद्धिमान साहा की उंगली का सफल ऑपरेशन, डे नाइट टेस्ट में हुए थे चोटिल


लेकिन अब नए बदलाव के बाद 6 दिसंबर को पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला खेला गया था.

संजू सैमसन का वापसी के बाद बड़ा बयान, कहा- विकेटकीपिंग के लिए तैयार हूं