Asia Cup 2022: भारत में हो सकता है एशिया कप का आयोजन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा बातचीत
Asia Cup 2022 का आयोजन श्रीलंका में प्रस्तावित है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर इस आयोजन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
Asia Cup In Sri Lanka: श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता दौर जारी है. देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) देश छोड़कर भाग चुके हैं. हालांकि, अब हालात पहले से बेहतर हो रहे हैं, लेकिन हालात का असर क्रिकेट पर भी हो रहा है. दरअसल, इस साल एशिया कप (Asia Cup 2022) श्रीलंका में प्रस्तावित है, लेकिन हालात के मद्देनजर इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका में बदहाल हालात के कारण किसी और देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है.
भारत में हो सकता है एशिया कप का आयोजन
बहरहाल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lankan Cricket Board) संयुक्त अरब अमीरात से बात कर रहा है. दरअसल, राजनीतिक अस्थिरता के कारण अगर श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाता है तो संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन हो सकता है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन नहीं होने की स्थिति में भारत में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका बोर्ड के बीच बातचीत जारी है.
श्रीलंका में राजनीतिक हालात ठीक नहीं
हालांकि, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन कहां होगा, यह अब तक फाइनल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में प्रस्तावित है, लेकिन इस द्वीपीय देश में हालात बद से बदतर है. इस वजह से एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल छाए हुए हैं. अगर राजनीतिक अस्थिरता के कारण श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाता है तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या फिर भारत में आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट