World Test Championship: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट (Trent Bridge Test) में इंग्लैंड ने यादगार जीत दर्ज की. हालांकि, इस मैच में जीत के बावजूद इंग्लैंड टीम (England Team) को झटका लगा. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के कारण इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के 2 प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ है. ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) (Match Referee) ने इंग्लैंड पर यह फैसला लिया है. दरअसल, तय वक्त तक इंग्लैंड की टीम अपने लक्ष्य से 2 ओवर कम थी. जिसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) ने यह फैसला लिया.


WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 8वें नंबर पर


गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 8वें नंबर पर है. हालांकि, स्लो ओवर रेट के कारण 2 प्वॉइंट्स कम होने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) प्वॉइंट्स टेबल (Points Table) में इंग्लैंड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) के अलावा परसेंटेज प्वॉइंट्स (Percentage Points) में बदलाव होगा. इस बीच आईसीसी (ICC) ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में आईसीसी (ICC) ने कहा कि स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड टीम पर मैच फीस का 40 फीसदी फाइन (Fine) लगाया गया है.


इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी फाइन


आईसीसी (International Cricket Council) ने अपने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में इंग्लैंड के 42 प्वॉइंट्स हो गए. लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण 2 प्वॉइंट्स कम होने के बाद इंग्लैड टीम 40 प्वॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है. आईसीसी (ICC) ने अपने बयान में आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वॉइंट्स के लिए हमने ऑर्टिकल 16.11.2 बनाया है. इस ऑर्टिकल के मुताबिक, तय वक्त तक जितने ओवर कम होंगे उतने प्वॉइंट्स कम किए जाएंगे.  इसके अलावा स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा


ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...