Ashes Ball Controversy: गेंद बदलने के विवाद पर जांच शुरू, पढ़ें क्या है पूरा माजरा?
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई टीम और रिकी पोंटिंग का कहना है कि इंग्लैंड ने गेंद बदली, जिसके बाद गेंदबाजों को स्विंग मिलने लगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई आरोप में कितनी सच्चाई है?
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन का खेल विवादों से घिरा रहा. अब गेंद बदलने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम और रिकी पोंटिंग का कहना है कि इंग्लैंड ने गेंद बदली, जिसके बाद गेंदबाजों को स्विंग मिलने लगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई आरोप में कितनी सच्चाई है? वहीं, अब ड्यूक गेंद के मालिक दिलीप जजोडिया ने पूरे मामले पर जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस विवाद से हमारी इमेज खराब हो रही है. हम अपने स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल करेंगे.
पांचवें टेस्ट में गेंद बदलने का पूरा माजरा क्या है?
हालांकि, इस पूरे मसले पर आईसीसी अपनी सफाई दे चुका है. आईसीसी ने अपनी सफाई में कहा कि गेंद को नियमों के अंदर रहकर ही बदला गया था, उसमें कुछ गलत नहीं था. दरअसल, पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन 35वें ओवर में मार्क वुड की एक गेंद उस्मान ख्वाजा के हेलमेट पर लगी. जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर से गेंद बदलने की मांग की. आईसीसी नियम के मुताबिक, अगर खेल के बीच में गेंद बदली जाती है तो वैसी ही गेंद होनी चाहिए, जैसी पुरानी थी... लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट में नियम के खिलाफ हुआ? बहरहाल, गेंद बदलने के बाद नई गेंद में चमक ज्यादा नजर आ रही थी. साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को अचानक स्विंग मिलने लगी.
रिकी पोंटिंग और उस्मान ख्वाजा ने क्या कहा?
वहीं, इस मैच में कमेन्ट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने इस पर सवाल किए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अंपायर के पास गए. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि मैं अंपायर के पास गया और कहा कि वह गेंद उस गेंद जैसी नहीं दिखती, जिसके साथ हम खेल रहे थे. साथ ही नई गेंद पर कुछ लिखा हुआ था. बहरहाल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की माग पर ड्यूक गेंद के मालिक दिलीप जजोदिया ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. मालिक दिलीप जजोदिया कहते हैं कि विशेष सीजन के लिए हम जो भी गेंद बनाते हैं, उस पर तारीख की मोहर लगी होती है. उस गेंद पर 2023 अंकित होना चाहिए... साथ ही उन्होंने कहा कि इन गेंदों को ईसीबी या आईसीसी नियंत्रित नहीं करता है, इसे नियंत्रित ग्राउंड अथॉरिटी का काम है.
ये भी पढ़ें-