पहली पारी में 541 रनों के विशाल स्कोर के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्ल्यू ने इंडिया रेड को पारी और 187 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी अपने नाम कर ली.


स्पिनर दीपक जगबीर हुड्डा (56 रन देकर पांच विकेट) और सौरभ कुमार (51 रन देकर पांच विकेट) को चौथे दिन इंडिया रेड को दूसरी पारी में 172 रन पर समेटने में केवल 10.5 ओवर लगे.


ईशान किशन और रितिक चटर्जी 10 गेंद के अंदर बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और हुड्डा की गेंदों पर आउट हुए.


ईशान रात के स्कोर में केवल पांच रन जोड़ सके और 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चटर्जी ने 13 से 15 रन ही बनाये थे कि हुड्डा की गेंद पर रिकी भुई को कैच दे बैठे.


ऑफ स्पिनर हुड्डा ने एम प्रसिद्ध (07) और ईशान पोरेल (06) को आउट कर इंडिया ब्ल्यू की पारी समाप्त की.


इससे पहले सौरभ और मिहिर हिरवानी (05) को स्मिट पटेल ने आउट किया.


बायें हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे. लेकिन वह केवल तीन ओवर ही डाल सके और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं झटक सके.


स्वप्निल ने इंडिया ब्लयू की पारी में 69 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाए.


हिमाचल प्रदेश के बल्लेाज निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसकी बदौलत इंडिया ब्ल्यू ने पहली पारी में 541 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.


इंडिया रेड की पहली पारी 182 रन पर सिमट गयी थी.