Duleep Trophy 2022: Jaydev Unadkat बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानें बॉलिंग में कैसा रहा प्रदर्शन
Jaydev Unadkat Duleep Trophy 2022: दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हरा दिया. इस टूर्नामेंट के लिए जयदेव उनादकट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
Duleep Trophy 2022 South Zone vs West Zone Final Jaydev Unadkat: दिलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में वेस्ट जोन के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ा. जबकि जयदेव उनादकट ने 6 विकेट झटके. उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है. उनादकट पूरे टूर्नामेंट के दौरान लय में दिखे और अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 13 विकेट झटके.
फाइनल में वेस्ट जोन ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 270 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाए. इस दौरान जयदेव ने 19 ओवरों में 52 रन देकर 4 विकेट लिए. जयदेव ने 5 मेडन ओवर भी निकाले. वेस्ट जोन ने 584 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसमें यशस्वी ने 265 रन बनाए. जबकि साउथ जोन की टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान जयदेव ने 13.3 ओवरों में 2 विकेट लिए. वेस्ट जोन ने इस मैच को 294 रनों से जीत लिया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जयदेव दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने कुल 70.3 ओवर किए और 423 रन दिए. साई किशोर विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहे. साई किशोर ने दो मैचों में 17 विकेट हासिल किए. अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इसमें यशस्वी टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 497 रन बनाए.
IND vs AUS: Virat Kohli के लिए खतरा बन सकते हैं एडम जाम्पा, अब तक 8 बार कर चुके हैं आउट