Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया से बाहर होते ही चला पुजारा का बल्ला, सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाया दम
Duleep Trophy: वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने अपनी बढ़त को 241 रनों तक पहुंचाने के स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है.
![Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया से बाहर होते ही चला पुजारा का बल्ला, सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाया दम Duleep Trophy 2023 Cheteshwar Pujara And Suryakumar Yadav Fifties Put West Zone In Control Against Central Zone In 1st Semifinal Match Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया से बाहर होते ही चला पुजारा का बल्ला, सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाया दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/623b4073228b0b8506164ab044a7b2321688699460771786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Duleep Trophy 2023, West Zone vs Central Zone, 1st Semi-Final: दलीप ट्रॉफी 2023 में सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच में अलूर के मैदान पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इस मैच में वेस्ट जोन की स्थिति काफी मजबूत दिख रहे थी. दिन का खेल खत्म होने पर वेस्ट जोन ने 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे. इससे उनकी कुल बढ़त 241 रनों पर पहुंच गई. दूसरे दिन के खेल में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 52 रन देखने को मिले. जबकि चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे.
इस मुकाबले में वेस्ट जोन की टीम अपनी पहली पारी में 220 रन बनाकर सिमट गई थी. सेंट्रल जोन के लिए गेंदबाजी में कप्तान शिवम मावी ने 44 रन देकर 6व विकेट हासिल किए थे. इसके बाद वेस्ट जोन की तरफ से भी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. तेज गेंदबाज अरजन नगवासवाला ने अपनी 14.3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 74 रन देने के साथ सेंट्रल जोन की आधी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया.
सेंट्रल जोन अपनी पहली पारी में सिर्फ 31.3 ओवर ही बल्लेबाजी करने में कामयाब हो सकी और 128 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में 92 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद वेस्ट जोन काफी मजबूत पोजीशन में दिखाई दे रहे थे. हालांकि टीम ने अपनी दूसरी पारी में 40 के स्कोर तक दोनों ओपनिंग बल्लेबाज गंवा दिए थे. यहां से पुजारा और सूर्यकुमार के बीच में तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी देखने को मिली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 50 जबकि सरफराज खान 6 रन बनाकर नाबाद थे.
खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर किए गए पुजारा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. वहीं सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 टेस्ट खेलने के बाद टीम से बाहर हो गए. अब इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें आगामी घरेलू सीजन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का करने पर होगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)