Duleep Trophy 2023 South Zone vs North Zone 2nd Semi-Final: दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया. इसे साउथ जोन ने 2 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले के बाद विवाद हो गया. नॉर्थ जोन पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि टीम ने मैच जीतने के लिए समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. नॉर्थ जोन के गेंदबाज ने तीन गेंदें फेंकने के लिए करीब 4 मिनट और 43 सेकेंड का समय लिया. यह मुकाबला बारिश और कम रौशनी की वजह से रद्द किया जा सकता था. लेकिन साउथ जोन ने जीत हासिल कर ली.


दरअसल मुकाबले के आखिरी दिन साउथ जोन को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत थी. अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता तो नॉर्थ जोन की टीम फाइनल में पहुंच जाती. नॉर्थ जोन ने पहली पारी के आधार पर 3 रनों की बढ़त बना ली थी. लिहाजा नियम के मुताबिक अगर मैच ड्रॉ होता तो वह फाइनल में पहुंच जाती. ऐसी स्थिति में टीम पर मैच के आखिरी ओवर में समय बर्बाद करने का आरोप लगा. टीम के एक गेंदबाज ने आखिरी तीन गेंदें फेंकने के लिए करीब 4 मिनट और 43 सेकेंड का समय लिया.


गौरतलब है कि नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 198 रन और दूसरी पारी में 211 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 195 रन और दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए. इस तरह साउथ जोन ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 76 रन बनाए. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. मयंक ने दूसरी पारी में 54 रनों का योगदान दिया. नॉर्थ जोन के लिए प्रभसिमरन सिंह ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 के लिए तय नहीं हो पा रहा पाकिस्तान का भारत आना, जानें अब पाक खेल मंत्री ने क्यों किया इंकार!