Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर की टीम की लगातार दूसरी हार, फ्लॉप होने से वापसी की उम्मीदों पर फिर पानी
Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में भी श्रेयस अय्यर की टीम हार गई. वहीं अय्यर बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर सके. ऐसे में भारत की टेस्ट टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल है.
Duleep Trophy 2024, Shreyas Iyer: देश में इस समय 2024 दिलीप ट्रॉफी की चर्चा है. दरअसल, घरेलू क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई सुपर स्टार खेल रहे हैं. 12 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेला गया. एक बार फिर श्रेयस अय्यर की टीम हार गई है. वहीं भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे श्रेयस अय्यर बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके. ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी वापसी अब और मुश्किल हो गई है.
2024 दिलीप ट्रॉफी में इंडिया की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे. उनकी टीम को इंडिया ए ने 186 रनों से हरा दिया. इंडिया ए की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया के सुपर स्टार होंगे.
फिलहाल श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह इंडिया डी के लिए पहली पारी में तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे. सातवीं गेंद पर वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. अय्यर को लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आकिब खान के हाथों कैच आउट कराया. वहीं दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर पांच नंबर पर खेलने उतरे. इस बार उनके बल्ले से 55 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 41 रन निकले. इस बार अय्यर को शम्स मुलानी ने आउट किया.
संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी श्रेयस अय्यर की टीम का हिस्सा थे. वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. सैमसन ने पहली पारी में सिर्फ पांच रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 45 गेंद में 40 रन निकले. इस दौरान सैमसन ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
मैच का लेखा-जोखा
मैच में इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए. टीम के लिए ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. वहीं आठ नंबर पर तनुष कोटियान ने 53 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया डी की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना सकी. खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट झटके. इंडिया ने दूसरी पारी में 380 रनों पर घोषित की. प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतक जड़े. वहीं जवाब में इंडिया डी की टीम 301 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बार शम्स मुलानी ने तीन और कोटियान ने चार विकेट झटके.