Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? जय शाह ने बताई असली वजह
Duleep Trophy 2024 Rohit Virat: दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमें घोषित हो चुकी हैं. लेकिन इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं है. इस पर जय शाह ने जवाब दिया है.
Duleep Trophy 2024 Rohit Virat: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीमें घोषित कर दीं. टूर्नामेंट का 5 सितंबर से हो रहा है. इसका पहला मैच टीम ए और टीम बी के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे. इस मसले को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रोहित और कोहली के न खेलने का कारण बताया है.
जय शाह ने कोहली और रोहित को लेकर प्रतिक्रिया दी. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ''उनको छोड़कर हर कोई खेल रहा है. इस बात की तारीफ होनी चाहिए. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. लेकिन हम विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव नहीं बना सकते. ऐसा करने पर इंजरी का खतरा रहता है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हर इंटरनेशनल प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलता है. हम खिलाड़ियों को सम्मान करते हैं.''
दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम ए की बात करें तो शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. टीम बी की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को मिली है. इसमें रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. टीम सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है. साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार इस टीम में हैं. वहीं टीम डी की कप्तानी श्रेयस अयय्र के पास है. ईशान किशन इस टीम का हिस्सा हैं.
गौरतलब है कि ईशान किशन को बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था. वे पिछले काफी वक्त से डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है. वे बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी खेलेंगे.
यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट की पहली पोस्ट, फोटो देखकर टूट जाएगा दिल