Riyan Parag Six in Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो गया है. तीसरे मैच में इंडिया ए का सामना इंडिया बी से हो रहा है. जिसमें इंडिया ए के बल्लेबाज रियान पराग ने बल्लेबाजी के दौरान अपने शॉर्ट्स से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इंडिया डी के गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा की ओवरपिच गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा रियान पराग छक्का
यह मैच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है. 12वें ओवर में विद्वाथ कवरप्पा ने रियान पराग को ओवरपिच गेंद फेंकी. रियान ने इस गेंद को बड़े छक्के में तब्दील कर दिया. जो सीधा स्टेडियम के बाहर चला गया. यह 12वें ओवर में आया मैच का पहला छक्का था.
इंडिया ए के 10वें ओवर में दोनों ओपनर आउट होने के बाद रियान पराग ने क्रीज संभाली. पराग ने आते ही आक्रामक खेल दिखाया और 29 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और पांच चौके शामिल थे. उनकी पारी का अंत तब हुआ जब देवदत्त पडिक्कल ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर स्लिप में आसान कैच लपका.
स्ट्रगल करते दिख रही इंडिया ए की बल्लेबाजी
इंडिया डी से टॉस हारने के बाद इंडिया ए को बल्लेबाजी का मौका मिला. टीम को शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ा. दोनों ओपनर 7-7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद न तो तिलक वर्मा और न ही शाश्वत रावत परफॉर्म कर पाए. खबर लिखे जाने तक इंडिया ए की तरफ से कोई भी 40 रन नहीं बना पाया है. अब तक इंडिया ए 39.2 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई है.
वहीं इंडिया डी के गेंदबाज हर्षित राणा और सारांश जैन ने 1-1 विकेट लिया. अर्शदीप सिंह और विद्वाथ कवरप्पा ने 2-2 विकेट लिए.
- इंडिया ए प्लेइंग 11
प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान - इंडिया डी प्लेइंग 11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विदवथ कावेरप्पा, आदित्य ठाकरे