Duleep Trophy: सनग्लासेस पहनकर स्टाइल मार रहे थे अय्यर, जीरो पर हुए आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर रेड बॉल क्रिकेट में काफी स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं. वह दिलीप ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. अब अय्यर इंडिया ए के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए.
Shreyas Iyer Duck in Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर ने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरीं. लेकिन पिच पर उनका यह अंदाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. इंडिया डी के कप्तान अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए सनग्लास पहना था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, वह सिर्फ सात गेंदों का सामना कर सके और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.
7 गेंद पर डक आउट हुए अय्यर
इस मैच में तेज गेंदबाज खलील अहमद की एक फुल-लेंथ गेंद ने श्रेयस अय्यर का विकेट ले लिया. वह मिड-ऑन पर कैच आउट हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अय्यर का प्रदर्शन पिछले मैचों में भी बहुत अच्छा नहीं रहा था, जहां उन्होंने 9 और 54 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब वह नेशनल टीम में अपनी जगह के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अय्यर
उनकी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनके सनग्लासेस पहनकर बल्लेबाजी करने को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई. फैंस ने श्रेयस अय्यर की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल किया.
एक्स पर एक फैन ने कहा, "टीम से बाहर होने के बाद भी सनग्लासेस पहनकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, शायद अब वो क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहे!"
Batting with sunglasses after getting dropped from team, He is not taking cricket seriously!!
— Abhinav Singh (@27_abhinav) September 13, 2024
guy thinks he is Brian Lara (Lara also removed glasses after few balls)#DuleepTrophy#INDvsBAN #CricketTwitter #ShreyasIyer pic.twitter.com/WV8q8pbtDo
एक्स पर एक और फैन ने व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा, "सनग्लासेस पहनकर आए और डक पर आउट हो गए."
Came with Sunglasses and gone for a duck 🦆 😁 #Shreyasiyer pic.twitter.com/O6Y29PLWOk
— Prakash (@definitelynot05) September 13, 2024
कुछ फैंस ने मजाक में कहा कि श्रेयस अय्यर का करियर स्टाइल के बारे में ज्यादा और प्रदर्शन के बारे में कम लगता है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अय्यर के पहनावे और उनके खेल को लेकर बहस छिड़ गई और मीम्स शेयर किए जाने लगे, खासकर तब जब वह टीम में जगह पक्की करने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे हैं.