Shreyas Iyer Duck in Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर ने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरीं. लेकिन पिच पर उनका यह अंदाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. इंडिया डी के कप्तान अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए सनग्लास पहना था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, वह सिर्फ सात गेंदों का सामना कर सके और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.


7 गेंद पर डक आउट हुए अय्यर
इस मैच में तेज गेंदबाज खलील अहमद की एक फुल-लेंथ गेंद ने श्रेयस अय्यर का विकेट ले लिया. वह मिड-ऑन पर कैच आउट हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अय्यर का प्रदर्शन पिछले मैचों में भी बहुत अच्छा नहीं रहा था, जहां उन्होंने 9 और 54 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब वह नेशनल टीम में अपनी जगह के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अय्यर
उनकी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनके सनग्लासेस पहनकर बल्लेबाजी करने को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई. फैंस ने श्रेयस अय्यर की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल किया.


एक्स पर एक फैन ने कहा, "टीम से बाहर होने के बाद भी सनग्लासेस पहनकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, शायद अब वो क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहे!"






एक्स पर एक और फैन ने व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा, "सनग्लासेस पहनकर आए और डक पर आउट हो गए."






कुछ फैंस ने मजाक में कहा कि श्रेयस अय्यर का करियर स्टाइल के बारे में ज्यादा और प्रदर्शन के बारे में कम लगता है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अय्यर के पहनावे और उनके खेल को लेकर बहस छिड़ गई और मीम्स शेयर किए जाने लगे, खासकर तब जब वह टीम में जगह पक्की करने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
DULEEP TROPHY 2024: पिता का सपना था बेटा बने बल्लेबाज, लेकिन अब घातक स्पिन से उखाड़ रहे स्टम्प्स, मानव सुधार की दिलचस्प कहानी