Duleep Trophy 2024 Will Sanju Samson Replace Ishan Kishan: दिलीप ट्रॉफी 2024 को लेकर बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी का हिस्सा रहे किशन के चोटिल होने की खबर है. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में लेने की खबरें जोर पकड़ रही हैं.


अपनी टीम के लिए अगला मैच खेल सकते हैं ईशान किशन
संजू सैमसन को पहले घोषित चार टीमों में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन ईशान किशन के बाहर होने की स्थिति में उन्हें टीम डी में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, किशन के दिलीप ट्रॉफी के अगले चरणों में भाग लेने की संभावना अभी भी बनी हुई है, और यह बांग्लादेश के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया पर निर्भर करेगा. टीम डी का अगला मैच 12 सितंबर को अनंतपुर में टीम ए के खिलाफ खेला जाएगा.


किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में दिखाया था शानदार प्रदर्शन
हाल ही में ईशान किशन ने चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेला, लेकिन उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी. किशन ने इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले, जिसमें पहले मैच में शतक (114) और दूसरे मैच में 41 रन बनाए.


चोटिल होने के बावजूद ईशान किशन को मिलेगा टीम में मौका?
दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का चयन इस बात का संकेत था कि चयनकर्ता उन पर फिर से भरोसा करने को तैयार हैं. लेकिन अब उनके चोटिल होने के कारण सवाल उठ रहा है कि चयनकर्ता इस मामले में क्या फैसला लेंगे.


इस बीच, सूर्यकुमार यादव भी दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्हें हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में हाथ में चोट लग गई थी. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:
MS Dhoni: युवराज सिंह के पिता एमएस धोनी से क्यों करते हैं नफरत? जानिए तीन वजहें