Duleep Trophy Final 2023, West Zone vs South Zone: दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला इस समय बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच चल रहे इस खिताबी मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ जोन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. साउथ जोन की पहली पारी के 213 रनों के स्कोर के मुकाबले वेस्ट जोन 129 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले से मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतकीय पारी जरूर देखने को मिली.


भारतीय टीम से पिछले 2 सालों से पृथ्वी शॉ बाहर चल रहे हैं. वहीं उनसे इस दौरान बल्ले से कोई खास प्रदर्शन भी देखने को नहीं मिला है. ऐसे में दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से निकली यह अर्धशतकीय पारी जरूर आने वाले घरेलू सीजन से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकती है.


पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भी बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए थे. वह दोनों पारियों में 26 और 25 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे. हालांकि अब फाइनल में जरूर उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. शॉ ने अपनी 65 रनों की पारी के दौरान 101 गेंदों का सामना किया और 9 चौके भी लगाए. उन्हें विजयकुमार वैशाक ने अपना शिकार बनाया.


साउथ जोन से विधवत कावेरप्‍पा ने दिखाई दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी


दूसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें साउथ जोन की टीम 213 रनों का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी में सिमट गई. वहीं इसके बाद वेस्ट जोन की टीम से पृथ्वी शॉ के बल्ले से जरूर 65 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन अन्य बड़े खिलाड़ियों ने अपने खेल से निराश ही किया. सरफराज खान जहां बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं सूर्यकुमार यादव 8 और चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिन का खेल खत्म होने पर वेस्ट जोन की टीम 129 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. विधवत कावेरप्पा ने 4 जबकि विजयकुमार वैशाक ने 2 विकेट हासिल किए थे.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, मैक्ग्राथ-गिलेस्पी को पीछे छोड़ा