भले ही इंडिया रेड की टीम सीजन के पहले टूर्नामेंट में इंडिया ब्ल्यू के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी लेकिन इसके बाद भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. जीत दर्ज करने के लिए इंडिया ब्ल्यू के सामने 279 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शाहबाज नदीम(53  पर 5)और परवेज रसूल(59 पर 3) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे उनके बल्लेबाज बेबस दिखे.


इंडिया रेड ने एक समय इंडिया ब्ल्यू के 8 विकेट 110 रन पर चटाका दिए थे लेकिन 9 विकेट की साझेदारी को तोड़ने में वो असमर्थ रहे. अंत में मुकाबला बराबरी पर छूटा लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के कारण इंडिया रेड फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.


पहली पारी के बढ़त के आधार पर इंडिया रेड को इस मैच से तीन अंक मिले और कुल छह अंकों के साथ टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही.


इंडिया रेड ने आज दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 156 रन से की दूसरी पारी मे उसकी टीम 84.3 ओवर में 255 रन पर सिमट गयी. पहली पारी में 88 रन बनाने वाले सिद्देश लाड दूसरी पारी में भी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 68 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच रहे. इंडिया ब्लू के अक्षय वखारे और सौरव कुमार ने चार-चार विकेट लिए.


टॉस जीतकर इंडिया रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंडिया ब्ल्यू की टीम 293 रनों पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में 23 रनों की बढ़त के बाद इंडिया रेड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए अंत में इंडिया ब्ल्यू की टीम 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.