दलीप ट्रॉफी में आज इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच शुरु हुए मैच के पहले दिन टीम इंडिया के स्टार करुण नायर छा गए. टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे करुण ने आज 92 रन की नाबाद पारी खेली जिससे उनकी टीम इंडिया रेड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू के खिलाफ महज़ 2 विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं.
आज के मैच में बारिश का भी असर रहा. बारिश की वजह से आज सिर्फ 68 ओवर का ही खेल हो सका. खेल रोके जाते समय नायर के साथ हिमाचल के बायें हाथ के बल्लेबाज अंकित कलसी 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
अलूर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे इंडिया रेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुकाबले की तीसरी गेंद पर ही राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को खाता खोले बगैर पगबाधा आउट कर दिया.
घरेलू मुकाबलों में बड़ौदा के लिए रनों का अंबार लगाने वाले कप्तान प्रियांक पंचाल भी शुरूआत में संभल कर खेलने के बाद 15वें ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज दिवेश गुरुदेव की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये. उन्होंने 49 गेंद में दो चौके की मदद से 15 रन बनाये.
राष्ट्रीय टीम से 2017 में नजरअंदाज किये गये नायर इस पारी के दौरान पूरे रंग में दिखे और उन्होंने कुछ शानदार फ्लिक और कवर ड्राइव भी लगाये.
कर्नाटक के नायर ने 189 गेंद की अपनी नाबाद पारी में नौ चौके लगाये है जबकि कलसी ने अब तब 171 गेंद का सामना किया और चार चौके लगाये. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तब नाबाद 120 रन की साझेदारी हुई है.
कलसी को इस दौरान भाग्य का साथ भी मिला. जब वह 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तक आफ स्पिनर जलज सक्सेना की गेंद पर रिकी भुई ने उनका कैच टपका दिया.
इससे पहले बारिश के कारण इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेले गये पहले मैच के तीन दिन (दूसरे से चौथे दिन) का खेल पूरी तरह से धुल गया था.
Duleep Trophy: करुण नायर ने खेली नाबाद 92 रनों की पारी, मजबूत स्थिति में इंडिया रेड
ABP News Bureau
Updated at:
23 Aug 2019 09:04 PM (IST)
टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे करुण ने आज 92 रन की नाबाद पारी खेली जिससे उनकी टीम इंडिया रेड ने पहले दिन 2 विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -