ICC Mens Player Of The Month August, Dunith Wellalage: आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान कर दिया है. श्रीलंका के युवा क्रिकेटर दुनिथ वेल्लालागे को अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे ने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. भारत के खिलाफ सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उस सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे ने अर्धशतक के अलावा तीसरे वनडे में 5 विकेट झटके थे. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराया था.


'इस अवार्ड के बाद मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी...'


आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अगस्त के लिए दुनिथ वेल्लालागे के अलावा साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के जॉयडन सील्स दावेदार थे, लेकिन दुनिथ वेल्लालागे ने बाजी मारी. वहीं, इसके बाद आईसीसी ने दुनिथ वेल्लालागे का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दुनिथ वेल्लालागे अपनी बात रख रहे हैं. दुनिथ वेल्लालागे ने कहा कि इस अवार्ड के बाद मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. मैं अपने देश के लिए हमेशा 100 फीसदी देता रहूंगा. बहरहाल, मैं अपने साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिसकी बदौलत मैं आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीत सका.


'मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे प्रदर्शन से सब काफी खुश होंगे...'


दुनिथ वेल्लालागे आगे कह रहे हैं कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों के अलावा फैमली मेंबर, दोस्त और रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे प्रदर्शन से सब काफी खुश होंगे, मुझे मुश्किल वक्त में सब लोगों का साथ मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे युवा खिलाड़ी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिलना काफी शानदार है. इससे युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें-


IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी यादव? कितने साल खेले और किस-किस टीम का रहे हिस्सा?


Watch: बांग्लादेशी गेंदबाजों की खैर नहीं! चेपॉक में विराट कोहली ने 'हिटमैन' अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, तोड़ दिया दीवार