IND vs SA T20 Match Weather Forecast: आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें डरबन के मैदान पर आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन आज डरबन में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या भारत-साउथ अफ्रीका मैच में बारिश विलेन बनेगी?
क्या आज डरबन में बारिश के आसार हैं?
भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या मैच वक्त बारिश के आसार हैं? मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह डरबन में तेज बिजली गरजने का अनुमान है. आज शाम डरबन के आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो भारत-साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच के दौरान 75 फीसदी बारिश के आसार हैं. वहीं, आज डरबन का तापमान तकरीबन 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. आज खराब मौसम और बारिश की वजह से 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धुल सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की नजरें...
इससे पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. वहीं, अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज फतह करने पर है. इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी
ये भी पढ़ें-