नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया में खेल के सभी टूर्नामेंट्स को कोरोना वायरस की वजह से रद्द या फिर स्थगित कर दिया गया है. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां क्रिकेट शुरू कर दिया गया है. दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र के एक द्वीप वनातू में महिला क्रिकेट को शुरू किया गया है. वनातू में महिला घरेलू क्रिकेट लीग के फाइनल में रोमांच देखने को मिला, जिसे लाखों लोगों ने देखा. कोरोना वायरस भी इस महामारी के बीच 'लाइव क्रिकेट मैच' को नहीं रोक पाया. वनातू शायद इकलौती जगह है, जहां इस मुश्किल समय में क्रिकेट मैच करवाया गया.


सिर्फ इतनी ही नहीं वनातू क्रिकेट एसोशिएशन के लोगों ने इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया था. वनातू क्रिकेट के फेसबुक पर अलग-अलग समय पर 3000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइव देखा. इसमें पुरुषों का 10 ओवर का प्रदर्शनी मैच भी करवाया गया.


महिला टी-20 फाइनल मैच में मेले बुल्स की टीम ने जीत हासिल की. हालांकि बारिश की वजह से सुबह टाएफा ब्लैकबर्ड्स और पॉवर शार्क्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. इस मैच के लिए अधिकारियों ने चार कैमरे लगाए थे और कमेंटरी भी की गई. एक दो मिनट के लिए खेल रुका भी क्योंकि बच्चे मैदान में घुस गए थे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लीग के फाइनल को लाइव चार लाख लोगों ने देखा है.


दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 28 लाख के पार हो गई है. यहां तक कि दो लाख से ज्यादा लोगों की जान भी कोरोना वायरस की वजह से चली गई है. लेकिन करीब 3 लाख की आबादी वाले वनातु में एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है. यही वजह है कि यहां पर खेलों का आयोजन शुरू हो गया है और हजारों दर्शकों के साथ क्रिकेट मैच शुरू हो गए हैं.


वनातू में कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर पिछले महीने के अंत में लॉकडाउन हुआ था. यहां छह अप्रैल को भयानक तूफान भी आया था. लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोगों के हौसले बुलंद हैं. इसके साथ ही साथ कोरोना का एक भी केस नहीं होने की वजह से क्रिकेटर्स के साथ-साथ एसोशिएशन भी मैच करवाने के लिए तैयार हो गया. इस मैच से एक बात तो साफ हो जाती है कि भले ही कोरोना ने पूरी दुनिया के खेलों पर लगाम लगा दी हो, लेकिन वो लोगों के और क्रिकेट फैंस को हौंसलों को तोड़ नहीं पाया है. ये न सिर्फ कोरोना पर क्रिकेट की जीत है बल्कि सभी खेलों की जीत है.