Moeen Ali Viral Video: मंगलवार को इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम थी. इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा. वहीं, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली आसान कैच छोड़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न्यूजीलैंड की पारी के 10वें ओवर का है. आदिल राशिद की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में शॉट खेला, लेकिन कवर प्वॉइंट पर मोईन अली आसान कैच नहीं पकड़ पाए.


मोईन अली ने ग्लेन फिलिप्स का आसान कैच टपकाया


दरअसल, जिस वक्त आदिल राशिद की गेंद पर मोईन अली ने ग्लेन फिलिप्स का कैच छोड़ा, उस वक्त कीवी बल्लेबाज महज 15 रनों पर खेल रहे थे, लेकिन इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 62 रन बना डाले. हालांकि, इसके बावजूद वह न्यूजीलैंड टीम को हार से नहीं बचा सके. वहीं, मोईन अली के कैच की बात करें तो उन्होंने शायद ही कभी अपने करियर में इससे ज्यादा आसान कैच छोड़ा होगा. गेंद उनके हाथ से छिटक गई और मोइन अली के हाथ गेंद गिरी और वह दोनों हाथों को ठीक से बंद नहीं कर पाए. लिहाजा, गेंद इस ऑलराउंडर के हाथों से छिटक गई.






आईसीसी ने शेयर किया वीडियो


आईसीसी ने इसका एक वीडियो VIDEO शेयर किया है, जिसमें मोइन अली कैच छोड़ने के बाद खुद से बेहद खफा नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 179 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. एलेक्स हेल्स 40 गेंदों पर 52 रन बनाए. जबकि जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले Virat Kohli ने KL Rahul को दी टिप्स! वीडियो वायरल


Abu Dhabi T10 League: फैंस के लिए अच्छी खबर, इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे 'मिस्टर IPL' सुरेश रैना