Watch: TNPL मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का नाम सुन भड़के मुरली विजय, दर्शकों से भिड़े, सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच-बचाव
तामिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान मुरली विजय दर्शकों से भिड़ गए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: TNPL मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का नाम सुन भड़के मुरली विजय, दर्शकों से भिड़े, सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच-बचाव During the match between Ruby Tricky Warriors and Madurai Panthers in TNPL, Murali Vijay, who was irritated by DK DK Chanting, clashes with the fans Watch: TNPL मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का नाम सुन भड़के मुरली विजय, दर्शकों से भिड़े, सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच-बचाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/4b76de5f86c019418a40a3798167459e1659356046_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murali Vijay Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो भारतीय ओपनर मुरली विजय का है. इस वीडियो में भारतीय ओपनर तामिलनाडु प्रीमियर लीग मैच के दौरान दर्शकों से भिड़ गए, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया. मुरली विजय भारत के लिए अब तक 61 टेस्ट और 17 वनडे मैचों के अलावा 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. पिछले लंबे समये से वह क्रिकेट मैदान से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने TNPL के जरिए मैदान पर वापसी की है.
दिनेश कार्तिक के नाम पर दर्शक से भिड़े विजय
दरअसल, तामिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान रूबी ट्रिकी वारियर्स और मदुरै पैंथर के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान दर्शक दिनेश कार्तिक का नाम लेकर मुरली विजय का मजाक बनाने लगे, उस वक्त विजय बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. जिसके बाद मुरली विजय ने दर्शकों से शांत रहने की ओर शांत रहने का इशारा किया, लेकिन हुआ इसका उल्टा. बहरहाल, दर्शक और जोर से दिनेश कार्तिक का नाम चिल्लाने लगे. फिर क्या था... मुरली विजय अपना खो बैठे. वह बाउंड्री पार कर दर्शक से उलझ गए. बहरहाल, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामले में बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.
#TNPL2022 DK DK DK ......
— Muthu (@muthu_offl) July 7, 2022
Murali Vijay reaction pic.twitter.com/wK8ZJ84351
'मैं ज्यादा से ज्यादा लंबे वक्त तक खेलना चाहता हूं'
गौरतलब है कि मुरली विजय पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2018 में खेला था. वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो 2020 में वह महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा लोकल क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे. हालांकि, अपने करियर को लेकर इस बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा लंबे वक्त तक खेलना चाहता हूं, मैंने बस पर्सनल कारणों से ब्रेक लिया था.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: एकतरफा मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, वनुआटू के बॉक्सर को हराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)