Virat Kohli Viral Video: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. रविवार को भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने होगी. दोनों टीमें के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (Melbourne Cricket Stadium) में खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों के नेट्स सेशन देखने के लिए भी भारी तादाद में फैंस पहुंच रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


वंदे मातरम के नारों के बीच विराट कोहली का रिवर्स स्वीप...


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं, भारतीय फैंस वंदे मातरम के नारे लगाकर विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई कर रहे हैं. भारतीय फैंस के वंदे मातरम के नारों के बीच विराट कोहली ने युजवेन्द्र चहल की बॉल पर रिवर्स स्वीप लगाकर जवाब दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताते चलें कि पिछले प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन आज उन्होंने नेट्स में वापसी की. इस दौरान विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी नजर आए.










(वीडियो क्रेडिट- HT Sports)


'ऑस्ट्रेलिया मेरे लिए कोई नई जगह नहीं'


गौरतलब है कि भारतीय टीम (Indian Team) रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ से T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, इस मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है. मैंने यहां काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन वर्ल्ड कप में खेलना अलग इमोशन है. उन्होंने कहा कि आप क्रिकेटर के तौर पर इस तरह के लम्हों का इंतजार करते हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर T20 मैचों में तकरीबन 64 के एवरेज से रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? केविन पीटरसन ने लिया इस खिलाड़ी का नाम


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान- ‘पिछले प्रदर्शन पर ध्यान देने का कोई मतलब नहीं’