KL Rahul Viral Video: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 119 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. जबकि इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 111 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 101 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर के सवाल पर भड़के केएल राहुल


दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सब लोग हैरान हो गए. रिपोर्टर ने केएल राहुल से पूछा कि हमने आईपीएल में भी देखा है कि विराट कोहली ओपनिंग करते हुए 5 शतक बना चुके हैं और आज भी ओपन करते हुए विराट कोहली का शतक आया. तो उप-कप्तान के तौर पर आप टीम मैनेजमेंट से बात करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली को ओपनिंग करने का मौका मिले.



'तो क्या मैं खुद बैठ जाउं फिर... कमाल है'


रिपोर्टर ने आगे कहा कि विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग कराया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली पिछले साल खुद कह चुके हैं कि वो ओपनिंग करना चाहते हैं. रिपोर्टर के इस सवाल के जवाब में केएल राहुल ने कहा कि तो क्या मैं खुद बैठ जाउं फिर... केएल राहुल ने आगे कहा कि आप जानते हैं विराट कोहली को, सबने देखा है इतने सालों से उनको. अगर वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे तो वह इस नंबर पर भी 6-7 शतक बना देंगे.


ये भी पढ़ें-


SL vs PAK Dream11 Prediction: श्रीलंका-पाक मुकाबले में यह होगी परफेक्ट ड्रीम-11, इन्हें बनाएं कप्तान


Video: अपनी 71वीं सेंचुरी के बाद भुवी से बोले विराट, ‘अभी है क्रिकेट बाकी’, वीडियो वायरल