Ravi Ashwin On Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम पर बड़ा बयान दिया था. दरअसल, रमीज राजा ने कहा था कि भारत ने अब विपक्षी टीम के तौर पर पाकिस्तानी टीम का इज्जत करना शुरू कर दिया है. अब भारतीय ऑलराउंडर रवि अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा के बयान पर अपनी बात रखी है. ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि अश्विन ने कहा कि उन्हें रमीज राजा के बयान की जानकारी नहीं थी, जब तक की उन्हें बताया नहीं गया.
'इस बात में कोई दो राय नहीं कि मैदान पर प्रतिद्वंधिता बड़ी है'
पर्थ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि अश्विन ने रमीज राजा के बयान पर संवाददाताओं से कहा कि जब तक आपने ऐसा नहीं कहा, मुझे नहीं पता था कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक हालात जैसा भी हो, भारत-पाकिस्तान टीम के बीच जो भी बातें चलें, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि दोनों टीमों के बीच मैदान पर प्रतिद्वंधिता बड़ी है. भारत-पाक मैच दोनों देशों के लिए काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर उतरती है, हार-जीत का अंतर बहुत कम होता है. खासकर, T20 फॉर्मेट में.
'भारतीय भी पाकिस्तान टीम को इज्जत देने लगे हैं'
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने पिछले दिनों अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है. इस बदलाव का नतीजा है कि भारतीय भी पाकिस्तान टीम को इज्जत देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहे हैं, जब इंडिया से मुकाबला हुए हैं, लेकिन अब भारत ने हमारी टीम को इज्जत देना शुरू कर दिया है, क्योंकि वह मानते हैं कि पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकते. उन्होंने आगे कहा कि यहीं मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए, क्योंकि क्रिकेट की 1 बिलियन डॉलर टीम को हम हराते हैं.
ये भी पढ़ें-