SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फवाद आलम के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, डेब्यू के 13 साल बाद किया ऐसा
Fawad Alam ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह महज 19 टेस्ट मैच ही खेले हैं.
Fawad Alam Record: पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, इस आंकड़े को पार करने में फवाद आलम को तकरीबन 13 सालों का वक्त लग गया. दरअसल, साल 2009 में फवाद आलम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अब तकरीबन 13 साल बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, फवाद आलम काफी वक्त तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहे. इस कार वह अब तक महज 19 टेस्ट ही खेले हैं.
मैथ्यूज और फवाद आलम ने एक ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था
गौरतलब है कि श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और फवाद आलम ने एक ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. मैथ्यूज जहां 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, वहीं फवाद आलम अब तक 20 टेस्ट मैच भी नहीं केल सके हैं. फवाद आलम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 16 और 168 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था, लेकिन अपने इस शानदार फॉर्म को वह बरकरार नहीं रख पाए. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वह 16-16 रन बनाकर आउट हो गए.
अब तक 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं फवाद आलम
हालांकि, फवाद आलम (Fawad Alam) को 2020 में इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना गया. हालांकि, वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फवाद आलम महज 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 1 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया. अगर फवाद आलम के टेस्ट करियर की बात करें तो वह अब तक 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. फवाद आलम 19 टेस्ट मैचों में अब तक 1010 रन बना चुके हैं. इस दौरान फवाद आलम का औसत 40.40 का रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: कभी "IPL फ्रॉड" के नाम से जाना जाता था यह खिलाड़ी, लेकिन अब बदल दी RCB की किस्मत