Virat Kohli को खेलते देखने के लिए बच्चे ने मिस किया स्कूल, वायरल हुआ बेहद ही खास पोस्टर
Grace Road Ground पर भारतीय टीम Leicestershire के खिलाफ Warm-up-Match खेल रही है. इस मैच के दौरान विराट कोहली पर बच्चे का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![Virat Kohli को खेलते देखने के लिए बच्चे ने मिस किया स्कूल, वायरल हुआ बेहद ही खास पोस्टर During the warm-up match between India and Leicestershire, the poster of a child on Virat Kohli is Viral On Social Media Virat Kohli को खेलते देखने के लिए बच्चे ने मिस किया स्कूल, वायरल हुआ बेहद ही खास पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/86b8f486baf93f0f4dd3e015209bec0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Viral Poster: भारतीय टीम (Indian Team) फिलहाल इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 1 मैच खेलेगी. बहरहाल, भारतीय टीम (Indian Team) ग्रेस रोस ग्राउंड (Grace Road) पर Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच (Warm-up-Match) खेल रही है. दरअसल, इस मैच के दौरान एक बच्चे का पोस्टर (Poster) खूब वायरल (Viral) हो रहा है. भारत और Leicestershire के बीच अभ्यास मैच (Warm-up-Match) देखने आए इस बच्चे ने अपने पोस्टर पर लिखा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को देखने के लिए उन्होंने अपना स्कूल मिस कर दिया है.
मैच देखने आए बच्चे का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
भारत और Leicestershire के बीच अभ्यास मैच (Warm-up-Match) देखने आए इस बच्चे का पोस्टर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. Leicestershire के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) संघर्ष करते नजर आए.
Young Virat Kohli fan watching the warm-up match. pic.twitter.com/cvroYjRoCi
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2022
बारिश के कारण रूका खेल
फिलहाल, बारिश के कारण खेल रूका हुआ है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) 28 ओवर के बाद 5 विकेट गवांकर महज 90 रन बना सकी है. इस वक्त क्रीज पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 9 रन जबकि एस भरत (S. Bharat) 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 47 बॉल पर 25 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 21 रनों का योगदान दिया. वहीं, हनुमा विहारी (Hanuma Vihar) 3 जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके अलावा ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 13 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)