Dutee Chand Suspend: डोपिंग के जाल में फंसी स्टार धाविका दुती चंद, हुई सस्पेंड
भारत की स्टार महिला धाविका दुती चंद डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. उनके इस टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
Dutee Chand test positive for Prohibitive Substance: भारत की स्टार महिला धाविका दुत्ती चंद को आज बड़ा झटका लगा है. दुती चंद प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन की दोषी पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. दुती को यह बैन का सामना उनके सैंपल में कई प्रतिबंधित पदार्थ के मिलने के बाद किया गया है.
वहीं अपने निलंबन पर दुती ने द ब्रिज को कहा कि ‘मुझे अभी इसके बार में कोई जानकारी नहीं है. मुझे किसी के द्वारा किसी पॉजिटिव टेस्ट की कोई सूचना नहीं मिली है. बिना जानकारी के मैं इस बारे में कोई कदम नहीं उठा सकती. मुझे यह देखना होगा कि टेस्ट कहां किया गया था और फिर इसके अनुसार अगला कदम उठाना होगा. जैसे धनलक्ष्मी और कई अन्य लोगों के साथ ऐसा हुआ, वाडा ने उन्हें एक पत्र भेजा था जिसमें उन्हें बताया गया था कि वह कहां गलत हैं. मुझे अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. मैं सस्पेंशन के खिलाफ अपील करूंगी’.
डोपिंग के जाल में फंसी दुती चंद
दुती चंद का सैंपल ए टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं. इसके बाद अगर वह अपील करती हैं तो सैंपल बी टेस्ट किया जाएगा. दुत्ती के पॉजिटिव टेस्ट में उनके सैंपल के अंदर सेलेक्टिव एण्ड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर (SARMs) शामिल थे, जिनमें प्रदर्शन बढ़ाने के लिए गलत इस्तेमाल की क्षमता होती है. वाडा के वेबसाइट पर यह प्रतिबंधित पदार्थ के लिस्ट में शामिल भी है.
एशियन गेम्स में जीता था सिल्वर मेडल
दुती चंद भारत के स्टार महिला धावकों में शामिल है. उन्होंने एशयिन गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं वह भातर की पहली महिला धाविका हैं जिन्होंने ग्लोबल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया हो. दुती चंद अपने सस्पेंशन के खिलाफ अपील करने के लिए भी तैयार है. अब सैंपल बी टेस्ट के बाद यह पता चल सकेगा कि बैन की अवधि कितनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: