नई दिल्ली/मोहाली: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार 79 रनों पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 11वें जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने तीसरे मैच में सीएसके की टीम चार रनों से हार गई.
इस मुकाबले में पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो रहा वो स्टार जिसे इस सीज़न आईपीएल में दो बार अनसोल्ड रहना पड़ा था. जी हां हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की. गेल ने बीती रात 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 बेहतरीन चौके और 4 छक्के भी लगाए.
लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा मौका भी देखने को मिला जब महसूस हुआ कि क्रिकेट सही में जैन्टलमैन्स गेम है और इसमें अब भी खेल भावना बरकरार है. इसका मिसाल पेश की क्रिस गेल के हमवतन ड्वेन ब्रावो ने. दरअसल गेल जब लोकेश राहुल के साथ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उनके जूतों की लैस खुल गई.
इसके बाद गेल ने अपने दोस्त ब्रावो को पास में ही देखा और उन्हें बुलाकर जूते की लैस बांधने के लिए कहा. ब्रावो भी तुरंत गेल की पुकार सुनकर उनके पास आए और क्रिस गेल की मदद कर डाली.
आईपीएल सीज़न में अपना पहला मैच खेले क्रिस गेल की पारी की बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
देखें वीडियो: