T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान कैरिबियाई ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो को आईसीसी (ICC) ने बधाई दी है. आईसीसी की तरफ एक बयान जारी की गई है, जिसमें एक्टिंग चीफ एग्जीक्यूटिव जेफ अलरडिस ने कहा है, "ड्वेन ब्रावो अपने जमाने के एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं, जिनको पूरी दुनिया में क्रिकेट के फैंस पसंद करते हैं. ब्रावो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में सफल रहे हैं और दो बार के विश्व चैंपियन क्लब के सदस्य भी हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में खेलने से उनको जो अनुभव हासिल हुई है, इससे वो इस खेल को और भी बेहतर रूप से जानते हैं. उम्मीद है कि वो क्रिकेट के साथ इसके आगे भी किसी न किसी रोल में जुड़े रहेंगे. जिंदगी में आगे का सफर के लिए उनको शुभकामनाएं."
38 साल के कैरिबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो 2 विश्व कप क्रिकेट, 3 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ 7 बार वेस्ट इंडीज की तरफ से टी-20 विश्व कप में खेला है. 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ-साथ 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीतने वाले खिलाड़ी रहे हैं ब्रावो. ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने से पहले 40 टेस्ट मैचों में 2200 रन और 86 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, वन डे क्रिकेट में उन्होंने 2968 रन बनाने के साथ-साथ 199 विकेट हासिल किया है.
टी-20 क्रिकेट में 1255 रन और 78 विकेट उनके नाम हैं. हालांकि, आखरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रावो सिर्फ 10 ही रन बना सकें और 4 ओवर में विकेट ले नहीं पाएं. फ्रैंचाइजी और क्लब लेवल पर टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो ने 6 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 550 से ज्यादा विकेट भी अब तक अपने नाम किया है.