T20 World Cup: वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार रात खेला गया मुकाबला वेस्टइंडीज का आखिरी मुकाबला था. इस मैच के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वह सिर्फ आईपीएल और बिग बैश जैसी टी-20 लीग में ही नजर आएंगे.


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रावो की विदाई जीत के साथ तो नहीं हो पाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उन्हें मस्तीभरी विदाई दी. सबसे मजेदार लम्हा तो तब आया जब ब्रावो, डेविड वॉर्नर साथ-साथ डांस करते नजर आए. मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित कर रहे थे. इसी दौरान वार्नर ने ब्रावो के 'चैंपियन-चैंपियन' गाने पर डांस शुरू कर दिया. बस फिर क्या था.. ब्रावो भी वार्नर संग डांस करना शुरू हो गए.






टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के चौथे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी थे ड्वेन ब्रावो
ब्रावो की उम्र 38 साल है. इस टी-20 वर्ल्ड कप में वह चौथे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. ब्रावो ने पिछले 15 सालों में वेस्टइंडीज के लिए टी-20 क्रिकेट में 91 मैच खेलकर 1255 रन बनाए. बल्लेबाजी के साथ-साथ ब्रावों ने गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया. उनके नाम T-20 में 78 विकेट हैं. 2012 और 2016 में जब विंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब ब्रावो ने यादगार भूमिका निभाई थी. हालांकि यह वर्ल्ड कप ब्रावो के लिए खास नहीं लगा. वे बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.


वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को मिली बस एक जीत
टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पांच में से चार मुकाबले हारी. वेस्टइंडीज को एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ हासिल हुई. अपने आखिरी मुकाबले में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रंग में न आ सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया. गेल ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन वे 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. पोलार्ड और रसेल की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज डेढ़ सौ पार हो सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की तूफानी पारियों के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज कहीं नहीं ठहर सके.


T20 World Cup: ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, ICC ने बधाई के साथ दिया ये खास संदेश


T20 WC NZ vs AFG : न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, लेकिन कीवियों को स्पिन की गुगली में फंसा सकता है अफगानिस्तान