कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिंबागो नाइट राइटर्ड्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ब्रावो को उंगुली में चोट लगी है. ब्रावो टीम के कप्तान थे ऐसे में चोट के बाद टीम को केरोन पोलार्ड को अपना कप्तान नियुक्त करना पड़ा है.


अंगुली की चोट के ठीक होने के बाद ब्रावो को लीग के मध्य चरण से टीम को अपनी सेवाएं देने की उम्मीद थी लेकिन अब डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि उनकी चोट को पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा.


ब्रावो ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य अगले दो महीने में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटना है.


आपको बता दें कि ब्रावो दुनियाभर के क्रिकेट लीग की टीमों की पसंद हैं. भारत के इंडियन प्रीमियर लीग में वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं.


ब्रावो वेस्टइंडीज की नेशनल टीम की ओर से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ब्रावो में वेस्टइंडीज के लिए 2200 रन बना चुके हैं जिसमें 13 अर्द्धशतक के साथ तीन शतक भी शामिल है.


वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2968 रन बनाए हैं. वनडे में ब्रावो ने 10 अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार उन्होंने सैकड़ा जड़ा है. वनडे अलावा टी-20 फॉर्मेट में के बल्लेब से 1142 रन निकले हैं जिसमें उनके चार पचासा शामिल है.


बल्लेबाजी के अलावा ब्रावो गेंदबाजी में भी खूब सफल रहें हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ब्रावो ने 86 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 189 ले चुके हैं जबकि टी-20 मुकाबलों में 52 विकेट चटकाए हैं.