गौतम गंभीर ने किया EDPL के ट्रॉफी का उद्घाटन, बोले- देश को क्रिकेटिंग नेशन से हट कर स्पोर्टिंग नेशन बनने का वक्त आ गया है
East Delhi Premier League: भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आज EDPL की ट्रॉफी की पहली झलक दिखाते हुए खिलाड़ियों की टीम और जर्सी का भी उद्घाटन किया.
East Delhi Premier League: गौतम गंभीर ने नवनिर्मित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) की घोषणा और रेनोवेट किए गए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल उद्घाटन 10 सितंबर को किया गया था. वहीं आज पूर्वी दिल्ली के लीला कन्वेंशन होटल में EDPL की ट्रॉफी की पहली झलक देखने को मिली. चुने हुए खिलाड़ियों की टीम और जर्सी का भी उद्घाटन किया गया.
इस परियोजना में लगभग 9.25 करोड़ रुपये की लागत लगी है और यह मैदान क्रिकेट के साथ तीरंदाजी दोनों की मेजबानी करेगा. विजेता को 30 लाख रुपए की इनाम राशि मिलेगी वहीं रनर अप को 20 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किए जाएंगे.
अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को मौका देने की है कोशिश- गौतम गंभीर
पूर्वी दिल्ली के बीजेपी से सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर कहते हैं कि, "यह कोई राजनीतिक अवसर ढूंढने का मौका नहीं है बल्कि अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को ढूंढने की और मौका देने की भरपूर कोशिश है. मेरे मेमोरेंडम में इस प्रीमियर लीग को लेकर कुछ नहीं कहा गया था लेकिन फिर भी जरूरत के अनुसार हमने क्रिकेट के लिए मौका ढूंढ रहे खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए EDPL की शुरुआत की है." उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे पास 21 साल का एक बच्चा आया था जिसके माता पिता नही हैं, वो रेडी लगाता है और उसके पास संसाधनों की भारी कमी है. हम ऐसे बच्चों तक पहुंचे हैं और इन बच्चों को मौका दिया है."
गौतम गंभीर ने कहा कि, "हमने सक्त निर्देश दिए थे कि चाहें किसी के पास अच्छे कपड़े हों ना हों, पैर में जूते, चप्पल ना हो लेकिन उसको बराबर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर जरूर मिलना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि, "पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग इस वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्वी दिल्ली में 10 निर्वाचन क्षेत्रों की टीम भाग लेगी. 17 से 36 साल के आयु वर्ग के खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे."
क्रिकेट के साथ आर्चरी पर भी होगा फोक्स
मीडिया से बातचीत के दौरान गंभीर कहते हैं कि, "यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अपग्रेड सिर्फ क्रिकेट ही नहीं आर्चरी के लिए भी किया गया. सोच ये है कि ईस्ट दिल्ली के बच्चों को मौका मिले हर वर्ग का बच्चा खेल पाए. विधानसभा क्षेत्र से भी 10 टीमों को सलेक्ट किया गया है. हर बच्चे को अनुभव और मौका मिले यही सकारात्मक सोच है."
गौतम गंभीर ने अंत में कहा कि, "विजेता को 30 लाख रुपए मिलेंगे, रनर अप को 20 लाख रुपए, साथ में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज भी होंगे. वक्त आ गया है देश को क्रिकेटिंग नेशन से हट कर स्पोर्टिंग नेशन बनने का जिस तरह से क्रिकेट में नाम कमाया है वैसे और स्पोर्ट्स में भी कमाना है. हर वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट को अच्छी तरह से आयोजित किया जाएगा."
यह भी पढ़ें.
India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन