East Delhi Premier League: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जल्द ही एक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना रहें हैं. इसमें पूर्वी दिल्ली के 10 निर्वाचन क्षेत्रों की टीमें हिस्सा लेंगी और ये टूर्नामेंट यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. गंभीर के अनुसार, इस टूर्नामेंट का नाम ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग होगा और ये अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होकर नवंबर तक खेला जाएगा. साथ ही इस टूर्नामेंट में 17 से 36 साल की उम्र तक के खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
इंडियंन एक्सप्रेस के अनुसार, इस टूर्नामेंट में पूर्वी दिल्ली की जंगपुरा, ओखला, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, शहादरा, कृष्णा नगर और गांधी नगर से ट्रायल के बाद टीमों का सेलेक्शन किया जाएगा. ट्रायल में इन टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करने की जिम्मेदारी भारत के तीन पूर्व क्रिकेटरों को दी गई है.
गंभीर ने बताया कि, "इस टूर्नामेंट में 17 से 36 साल की उम्र तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. हर एक निर्वाचन क्षेत्र से टीम चुनने के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी इन टीमों का चयन करेंगे. ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. खिलाड़ी केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र की टीम से ही इस टूर्नामेंट में खेल सकेंगे."
टीम के लिए होगा ऑक्शन
साथ ही गंभीर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऑक्शन भी होगा. उन्होंने बताया, "एक फिक्स्ड बेस प्राइस से हर टीम का ऑक्शन किया जाएगा. स्पॉन्सर की ओर से जो भी पैसा आएगा उसका इस्तेमाल टीम के खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा." साथ ही उन्होंने कहा, "इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए एक अच्छा अनुभव और अवसर देना है. इसके दौरान जो भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे, उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी."
टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों किन उपस्थिति को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि ये उस समय कोरोना के हालात पर निर्भर करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर ही होगा. इसमें भी आईपीएल की ही तरह स्पॉन्सर, टीम जर्सी और मेंटर ये सभी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने भारत के सभी ओलंपिक स्टार्स को दी बधाई, कहा- 'आपने देश के लिए दिया अपना सर्वश्रेष्ठ'
Explained: जानिए कैसा रहा भारत के मेडल विनर्स का टोक्यो ओलंपिक तक का सफर, अब तक जीते कितने मेडल