Delhi Premier League 2024: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता टूर्नामेंट का पहला खिताब, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा
East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले एडीशन का खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराया.
East Delhi Riders vs South Delhi Superstarz Final Highlights: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (Delhi Premier League 2024) का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 रनों से हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें आखिरी गेंद पर हार जीत का फैसला हुआ. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने सिर्फ 3 रन से जीत अपने नाम की. मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली.
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवर में 183/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए मयंक रावत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78* रन बनाए. मयंक की यह पारी टीम के लिए किसी वरदान से साबित नहीं हुई. इस पारी की बदौलत टीम ऐसा टोटल बनाने में सफल हुई, जिससे उन्हें जीत मिली. इस दौरान साथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए राघव सिंह और आयुष्मान हुड्डा ने 3-3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 रन से चूकी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 5 विकेट सिर्फ 80 रनों के स्कोर पर 11वें ओवर में गंवा दिए थे, जिसमें कप्तान आयुष बदोनी का भी विकेट शामिल था. इसी तरह टीम ने 7 विकेट 14वें ओवर में 109 रन के स्कोर पर खो दिए थे. फिर कुछ देर पारी संभली, लेकिन फिर टीम ने 165 रन पर 8वां और 9वां विकेट गंवा दिया. टीम 20 ओवर में 180/9 रन ही बना सकी. आखिर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 रनों से मैच गंवाना पड़ गया.
ऐसी रही ईस्ट दिल्ली राइडर्स की बॉलिंग
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए रौनक वाघेला और सिमरजीत सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. इस दौरान सिमरजीत सिंह ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए, जबकि रौनक वाघेला ने 4 ओवर में 31 रन दिए. बाकी भगवान सिंह, मयंक रावत और हर्ष त्यागी ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाला.
Moment hain bhai moment hain 🤩
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 8, 2024
East Delhi Riders are the 𝙘𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 of the #AdaniDPLT20 🏆🥳#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @delhi_cricket @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/PfPOyW69Ec
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में हुई वापसी, करीब 2 साल बाद दिखेगा जलवा