ECB Rejects Lalit Modi Proposal: आईपीएल की कामयाबी के पीछे ललित मोदी का बड़ा हाथ माना जाता है. इन दिनों ललित मोदी भारत से बाहर इंग्लैंड में रह रहे हैं. ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को दुनिया की सबसे बड़ी लीग का प्रपोजल दिया. यानी, ललित मोदी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की मदद से आईपीएल से बड़ी लीग की शुरूआत करना चाहते थे, लेकिन ईसीबी ने आईपीएल के मास्टरमाइंड को झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ललित मोदी के प्रपोजल को सिरे से खारिज कर दिया है, यानी दिलचस्पी नहीं दिखाई.


ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपने प्लान में क्या बताया था?


दरअसल, पिछले दिनों ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपना प्लान भेजा. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कैसे बदलाव कर इंग्लैंड की द हंड्रेड को बेहतर बना देंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह द हंड्रेड को ऐसी लीग बना देंगे जो तकरीबन 8300 करोड़ का कारोबार कर सकेगी. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ललित मोदी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि 10 साल के लिए खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा पर्स बनाया जाए, साथ ही इसे 10 टीमों वाली लीग बनाई जाए, लेकिन ईसीबी को ललित मोदी का प्रस्ताव पसंद नहीं आया.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ललित मोदी के प्रस्ताव क्यों ठुकराया?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ललित मोदी के प्रस्ताव को मान लेता तो बीसीसीआई ईसीबी से खफा हो सकता था. लिहाजा, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ललित मोदी के प्रस्ताव को नहीं माना. दरअसल, बीसीसीआई ने ललित मोदी पर लाइफटाइम बैन लगाया हुआ है, ऐसे में अगर कोई बोर्ड उनसे संबंध रखता है तो बीसीसीआई को नागवार गुजरती. मसलन, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोखिम लेना उचित नहीं समझा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल


IND vs ENG: राजकोट में बैन डकैट ने भारत के गेंदबाजों की खूब की पिटाई, ग्राहम गूच को पीछे छोड़ इस खास फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे