इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2020-21 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए अपने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2020-21 सत्र के लिए टेस्ट क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. बेयरस्टो को हालांकि सीमित ओवरों का अनुबंध दिया गया है.


बल्लेबाज जैक क्रॉले, ओली पोप और डॉम सिब्ले को पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है. हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरैन को सीमित ओवरों का अनुबंध दिया है, जबकि कैंट के बल्लेबाज जो डेनले को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है. डेनले के पास पहले सीमित ओवरों का अनुबंध था.


टेस्ट टीम से बाहर हैं बेयरस्टो


जॉनी बेयरस्टो पिछले काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी के खराब फॉर्म को देखते हुए जोस बटलर के हाथों में विकेटकीपिंग का जिम्मा थमा दिया था. बेयरस्टो को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में बेयरस्टो की वापसी की राह भी मुश्किल कर दी है.


वेतन में हो सकती है कटौती


कुल 23 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है जो एक अक्टूबर से अगले 12 महीनों तक लागू होगा. इन सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को अपने अनुबंध के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) से वेतन मिलेगा. ईसीबी ने हालांकि कहा है कि खिलाड़ियों को कितना भुगतान किया जाएगा वो देखना होगा, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण वित्तीय संकट गहराया है.


IPL 2020 RR Vs KKR Highlights: महज तीसरे ही मैच में टूट गया राजस्थान रॉयल्स की जीत का तिलिस्म