कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड में अगले महीने से क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. हालांकि इस सीरीज के लिए बोर्ड खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ की सुरक्षा का पूरा ख़याल रख रहा है. फिलहाल इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉयो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग कर रहे हैं. ईसीबी ने बताया है कि पिछले बीच दिनों में क्रिकेटर्स और स्टाफ के 702 कोरोना टेस्ट किए गए. राहत की बात है कि इनमें से किसी की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ''3 जून से 23 जून के बीच 702 कोरोना टेस्ट किए गए और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इनमें खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल, ईसीबी स्टाफ, वेन्यू स्टाफ और होटल स्टाफ शामिल है.''
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी टेस्ट अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के मद्देनज़र किए हैं. मई के आखिरी हफ्ते में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने गेंदबाजों को ट्रेनिंग करने की इजाजत दी थी. इसके बाद जून के पहले हफ्ते में बल्लेबाजों को भी ट्रेनिंग का मौका मिला.
8 जुलाई से होगी क्रिकेट की वापसी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 8 जुलाई को शुरू होनी है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज 9 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 14 दिन की क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके हैं. 23 जून से खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगस्त में यह सीरीज खेली जाएगी. हालांकि इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान ने अपने क्रिकेटर्स के कोरोना टेस्ट करवाए. पाकिस्तान के 29 में से 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर सवालिया निशान लग गया है.
1983 World Cup फाइनल से पहले खिलाड़ियों के लिए किया गया था 25 हजार के बोनस का एलान