कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद से इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है. हालांकि इंग्लैंड समेत कई देशों ने जल्द से जल्द नुकसान से उभरने के लिए क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिशें शुरू कर दी है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेरी कोनोर ने कहा कि उन्हें भारत के स्थगित कर दिये गये दौरे की मेजबानी की उम्मीद है.


भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 25 जून से शुरू होना था जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 और चार वनडे मैचों का कार्यक्रम पहले से तय है. कोनोर ने कहा, ''हमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन गर्मियों में इंग्लैंड महिला टीम की श्रृंखलाओं के आयोजन की उम्मीद है.'' हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार से 18 तेज गेंदबाजों को नई गाइडलाइन्स के तहत ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी है. पुरुष टीम की राह पर चलते हुए महिला टीम की खिलाड़ी भी एक हफ्ते के अंदर मैदान पर क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए उतर सकते हैं.


जुलाई से हो सकता है क्रिकेट का आगाज


इंग्लैंड ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए एक जुलाई तक देश में क्रिकेट के आयोजन पर रोक लग रखी है. जुलाई में क्रिकेट के दोबारा शुरू होने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीमें इंग्लैंड भेजने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड की कोशिशें किसी तरह से क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की हैं, क्योंकि पूरा सत्र रद्द होने पर ईसीबी को करीब 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान भुगतना पड़ सकता है.


धोनी की 148 रन की पारी को कैफ ने किया याद, कहा- 'पहले कभी ऐसी बैटिंग नहीं देखी थी'