कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट थमा हुआ है. पिछले दो महीने से किसी भी देश में क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेले गए हैं. इतना ही नहीं कोरोना के कारण क्रिकेट की वापसी काफी मुश्किल लग रही है. हालांकि इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट की वापसी के लिए सरकार से संपर्क साधा है. ईसीबी क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.


ईसीबी पहले ही कह चुका है कि देश में क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक स्थगित रहेंगी. ईसीबी ने एक बयान में कहा, "ईसीबी संकट के अगले चरणों से संबंधित सरकार की घोषणा से अवगत है और हम उनकी सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. वर्तमान में सभी तरह की मनोरंजक क्रिकेट निलंबित करने की हमारी सिफारिश बनी हुई है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस सीजन में उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट देखने को मिलेगा."


बोर्ड ने कहा, "हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि कब और कैसे खेल को फिर से शुरू करना सुरक्षित रहेगा. हम आगे के लिए अपनी योजनाओं को साझा करने के लिए उत्साहित हैं."


बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ईसीबी को भारी नुकसान के अनुमान लगाए जा रहे हैं. ईसीबी का कहना है कि अगर पूरा घरेलू सीजन रद्द हो जाता है तो उसे करीब 38 करोड़ पाउंड का नुकसान हो सकता है. हालांकि ईसीबी ने इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए 6 करोड़ पाउंड का स्पेशल पैकेज पहले ही जारी कर दिया था.


वहीं इंग्लैंड में कोरोनावायरस महामारी का कहर काफी ज्यादा बढ़ चुका है. इंग्लैंड कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के पांच देशों में शुमार है. इंग्लैंड में अब तक कोरोना की वजह से करीब 30,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है.


कुक ने टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट को दी जगह, सचिन-द्रविड़ का नाम इसलिए शामिल नहीं