IPL Franchise In The Hundred: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट का आयोजन करता है. रविवार को द हंड्रेड 2024 सीजन का फाइनल खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. अब द हंड्रेड में भी आईपीएल टीमों के नाम होंगे. दरअसल, अगर आईपीएल टीमें द हंड्रेड टूर्नामेंट की टीमों के शेयर का महज कुछ हिस्सा ही खरीदती है तो भी वह नामों को बदल सकती हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस द हंड्रेड की किसी टीम का थोड़ा बहुत भी शेयर खरीदती है तो वह नाम अपने पसंद का रख सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बात को जल्द इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हरी झंडी दे सकती है.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का क्या रूख क्या है?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड में भारतीय पूंजी को लाना चाहती है. ईसीबी चाहती है कि आईपीएल की टीमें द हंड्रेड की टीमों में शेयर खरीदें. इस वक्त द हंड्रेड में 8 टीमें हैं, ईसीबी की कोशिश है कि आईपीएल की सारी 10 टीमें द हंड्रेड में शेयर खरीदें. दरअसल, इस बिड के लिए आईपीएल की तकरीबन सारी टीमें तैयार हैं, लेकिन इसमें कुछ नियम और शर्तें होंगी. साथ ही अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल टीमें अपने अनुसार द हंड्रेड में टीमों के नाम बदल सकेंगी.


अब द हंड्रेड में होगी मुंबई इंडियंस की टीम...


इस वक्त मुंबई इंडियंस की पूरी दुनिया भर की लीगों में कुल 5 टीमें हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस के अलावा एमआई न्यूयॉर्क, एमआई एमिरेट्स और एमआई केपटाउन शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई इंडियंस द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट्स में पैसे लगा सकती है. साथ ही अगर ऐसा हुआ तो लंदन स्प्रिट्स का नाम एमआई लंदन हो जाएगा. इसके अलावा अन्य कई टीमों के नामों में बदलाव संभव है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: क्यों युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनेंगे? जानिए 3 बड़े कारण


IPL: टीम मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ थी, जसप्रीत बुमराह ने बताया फैंस की हूटिंग पर क्या था मुंबई इंडिया का रुख