इंग्लैंड के यू-टर्न से IPL 2025 को झटका, पाकिस्तानी लीग PSL के साथ टक्कर पर बहुत बड़ा अपडेट
Pakistan Super League 2025: पीएसएल 2025 आईपीएल 2025 के शेड्यूल से टकरा रहा था और कई बड़े इंग्लिश खिलाड़ी पहले ही लीग से बाहर हो चुके थे. अब ईसीबी ने पीएसएल और इंग्लिश खिलाड़ियों को राहत दी है.
England Players Will be Part of The PSL 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मामला सुलझ गया है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल के टकराव को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसमें पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल को छोड़कर सभी क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने से मना किया था. अब इस मामले में पीएसएल के लिए राहत की सांस आई है.
ईसीबी की नई पॉलिसी और खिलाड़ियों की नाराजगी
पिछले साल ईसीबी ने फैसला किया था कि इंग्लिश खिलाड़ी पीएसएल और दूसरी विदेशी लीगों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हालांकि, इस नियम में सिर्फ आईपीएल को छूट दी गई थी. ईसीबी ने ये कदम अपने घरेलू क्रिकेट और खासकर अपने बड़े टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ को बढ़ावा देने के लिए उठाया था.
हालांकि, खिलाड़ियों को यह कदम बिल्कुल पसंद नहीं आया. करीब 50 इंग्लिश खिलाड़ियों ने ईसीबी को धमकी दी कि अगर उन्हें पीएसएल में खेलने से रोका गया तो वे 'द हंड्रेड' का बॉयकॉट करेंगे. खिलाड़ियों ने कहा कि पीएसएल ने उन्हें पैसा, पहचान और सफलता दी है. आईपीएल में टफ कम्पटीशन के कारण कई इंग्लिश खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता, जबकि पीएसएल में उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है.
ईसीबी का फैसला और पीएसएल ड्राफ्ट
प्रोपाकिस्तानी की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों के दबाव के बाद ईसीबी ने पीएसएल 2025 के लिए एनओसी देने का फैसला किया है. यह खबर पीएसएल टीम मालिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है क्योंकि पीएसएल 2025 का ड्राफ्ट 13 जनवरी को होना है. अब इंग्लिश खिलाड़ी इस लीग में खेल सकेंगे, जिससे टीम मालिक अपनी टीमों को और मजबूत बना पाएंगे. अब सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल हो सकते हैं.
पीएसएल से इंग्लिश खिलाड़ियों का खास कनेक्शन
पीएसएल ने कई इंग्लिश खिलाड़ियों के करियर को नई ऊंचाई दी है. हैरी ब्रूक इसका बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन किया, फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमाया और आईपीएल में अपनी जगह बनाई. पीएसएल विदेशी खिलाड़ियों को अच्छी कमाई और बेहतरीन मौके देता है, इसलिए इंग्लिश खिलाड़ी इस लीग को ज्यादा पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: