न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल, आज लेस्टर में महिला टीमों के बीच खेला जाना है मैच
इस समय न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम यहां 3 टी20 और 5 वन डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची हैं.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को एक धमकी भरा ईमेल मिलने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ये ईमेल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) को लेकर भेजा गया है. बता दें कि इस समय न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम यहां 3 टी20 और 5 वन डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची हैं. ECB के पास भेजे गए ईमेल में सीधे तौर पर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को लेकर कुछ नहीं लिखा गया है. हालांकि NZC इस बात को काफी गंभीरता से ले रहा है.
बता दें कि, न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम आज लेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वन डे मैच खेलने के लिए उतरेगी. एहतियातन इस मैच से पहले टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद कल ECB ने भी घोषणा की कि इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर धमकी मिलने के बाद पहला वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले अपनी टीम को पाकिस्तान से बाहर निकालने का फैसला किया था.
न्यूजीलैंड ने प्रैक्टिस रद्द होने की खबरों का किया खंडन
पहले ये खबर आ रही थी कि न्यूजीलैंड की महिला टीम ने सुरक्षा के खतरे को देखते हुए मैच से एकदिन पहले प्रैक्टिस नही की थी. हालांकि NZC ने इस खबर का खंडन किया है. अपने बयान में बोर्ड ने लिखा,"टीम मैच से एकदिन पहले ट्रेवल कर रही थी और ये खबर सच नहीं है कि प्रैक्टिस को रद्द कर दिया गया था."
यह भी पढ़ें
KKR vs RCB: RCB के कप्तान कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए क्या कहा