पिछले कुछ दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कटौती कर सकता है. लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. ईसीबी का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कटौती के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं की है.
ईसीबी ने जानकारी दी है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल पहले जैसा ही है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का आयोजन अगस्त-सितंबर में होना है.
ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, ''हम बीसीसीआई से लगातार बात कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से जो चुनौतियां हमारे सामने खड़ी हुई हैं उन पर चर्चा होती है. लेकिन सीरीज में किसी भी तरह के बदलाव के लिए हमें बीसीसीआई की ओर से कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. पांच मैचों की सीरीज का आयोजन पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा.''
आईपीएल के लिए विंडो तलाश रहा है बीसीसीआई
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई के आखिरी हफ्ते में ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत चाहता है. ऐसा होने पर टेस्ट सीरीज अगस्त में ही खत्म हो जाएगी और बीसीसीआई को सितंबर में आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन का विंडो मिल जाएगा.
बीसीसीआई ने हालांकि पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. बीसीसीआई की ओर से अब तक इंग्लैंड सीरीज में कटौती और आईपीएल के आयोजन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कई मामले आने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का दावा- इसलिए मुमकिन नहीं था IPL जारी रखना