PAK vs ENG: इस साल सितंबर में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान दौरे (England Tour of Pakistan) पर जाना है. यहां इंग्लिश टीम को 7 टी20 और 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इस लंबे टूर से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में सुरक्षा के प्रबंध (Security in Pakistan) देखने के लिए अपनी 5 सदस्यीय टीम भेज रहा है. यह टीम 17 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच जाएगी.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है, 'इंग्लैंड से आ रही इस 5 सदस्यीय टीम में दो क्रिकेट ऑपरेशंस के अधिकारी, दो सिक्योरिटी एक्सपर्ट और एक प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह डेलिगेशन लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी का दौरा करेगा.' PCB अधिकारी ने बताया, 'यह डेलिगेशन इन शहरों की होटल्स का दौरा करेंगे और सुरक्षाकर्मियों से इंग्लैंड टीम के दौरे को लेकर चर्चा करेंगे.'


पिछले साल ECB ने रद्द कर दिया था दौरा
इंग्लैंड को पिछले साल 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह दौरा रद्द कर दिया था. पिछले साल न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान आने के बाद मैच शुरू होने के ठीक पहले अपना दौरा रद्द कर दिया था. तब न्यूजीलैंड ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने का हवाला दिया था. न्यूजीलैंड के इस कदम के बाद ही इंग्लैंड ने अपना दौरा टाल दिया था.


श्रीलंका दौरे पर है पाक टीम
फिलहाल पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर है. यहां पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. उधर इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है.


यह भी पढ़ें-


Imam-ul-Haq: विराट कोहली या बाबर आजम? पाकिस्तानी ओपनर ने बताया कौन है आगे


Monty Panesar ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की विराट कोहली की तुलना, बोले- 'उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकती BCCI'