केरल के 16 साल के क्रिकेटर ने बताई अपने अनोखे नाम के पीछे की कहानी, रणजी डेब्यू में रहे थे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
केरल के 16 वर्षीय क्रिकेटर एडन एपल टॉम ने अपने रणजी डेब्यू मैच की दोनों पारियों के पहली गेंद पर विकेट चटकाए थे.
रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए जब केरल की टीम की घोषणा हुई तो एक नाम ने सबका ध्यान खींचा था. यह नाम 'एडन एपल टॉम' (Eden Apple Tom) था. एडन एपल टॉम 16 साल के युवा क्रिकेटर हैं. ये बतौर तेज गेंदबाज केरल की टीम (Kerela Ranji Team) में शामिल किए गए थे. इस क्रिकेटर ने अपने रणजी डेब्यू मैच में ही 6 विकेट लेकर धूम मचा दी थी.
मेघालय के खिलाफ मैच में केरल ने एडन एपल टॉम के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पारी और 166 रन से विशाल जीत हासिल की. एडन को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. रणजी ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी एडन केरल की टीम में शामिल हैं. दूसरे मुकाबले के पहले दिन के दौरान उन्होंने अपने नाम के पीछे की कहानी बताई.
एडन ने बताया, 'यह नाम मुझे मेरे पिताजी से मिला. मेरे दादाजी ने पिताजी का नाम एपल टॉम रखा था. उन्होंने यह नाम इसलिए रखा था क्योंकि उन्हें क्रिएटीव नाम पसंद थे. इसके बाद मेरा नाम एडम एपल टॉम पड़ा.'
Name: Eden Apple Tom
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 24, 2022
Age: 16 years 230 days
Team: Kerala
What's the story behind his name❓ 🤔
Here's the answer 🎥 🔽 #RanjiTrophy | #GUJvKER | @Paytm pic.twitter.com/NZyOrPoChR
रणजी डेब्यू की पहली ही गेंद पर लिया विकेट
मेघालय के खिलाफ रणजी डेब्यू करते हुए एडन ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. यही नहीं उन्होंने दूसरी पारी की पहली गेंद पर भी विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने मेघालय की पहली पारी में 41 रन देकर चार और दूसरी पारी में 30 रन देकर दो विकेट निकाले.
तीन साल पहले दुबई से आए थे ईडन
साल 2018 में एडन अपने पिता के साथ दुबई से तिरुवनंतपुरम आए थे. क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया. उनके केरल की रणजी टीम में शामिल होने की कहानी भी दिलचस्प है. केरल टीम के कोच टीनू योहानन ने उन्हें रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए अलफुजा में लगे कैंप में नेट पर गेंदबाजी करते देखा था. उनकी गेंदबाजी देखकर टीनू ने उन्हें रणजी टीम में शामिल कर लिया.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात