Steve Smith Viral Video, Ashes 2023: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैंस 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' पर स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन का है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


बहरहाल, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओरनरक उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन उलझ गए थे. अब स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.










साल 2018 का है 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' मामला...


गौरतलब है कि 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' साल 2018 में हुआ. उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी. वहीं, 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' में स्टीव स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर औक कैमरन बेनक्रॉफ्ट शामिल थे. हालांकि, इसके बाद इन खिलाड़ियों को सजा मिली थी. साथ ही 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' में शामिल खिलाड़ियों ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. बहरहाल, अब एजबेस्टन के फैंस ने 'सेंडपेपर गेट स्कैंडल' पर स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन बनाने हैं. जबकि 7 विकेट कंगारूओं के हाथ में है.


ये भी पढ़ें-


World Cup Qualifier Live Streaming: वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में कब और किसके बीच खेले जाएंगे मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जरूरी बातें