2022 T20 World Cup: बांग्लादेश समेत ये आठ टीमें सीधे सुपर 12 में पहुंची, वेस्टइंडीज को खेलना होगा क्वालीफाइंग राउंड
T20 World Cup 2022: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली 8 टीमों की लिस्ट जारी की है.
T20 World Cup 2022: अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है. ये वे टीमें हैं जो वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 में शामिल हैं. इन आठ टीमों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल नहीं है. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के लिए यह दोहरी मार की तरह है. दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सकी हैं. इन्हें ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा है और अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए भी दोनों टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा.
किन टीमों को मिलना था सीधा टिकट
15 नवंबर तक जो टीमें टी-20 रैकिंग में टॉप-8 में रहती हैं, उन्हें अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का सीधे क्वालीफिकेशन दिया जाना था. फिलहाल, इंग्लैड, पाकिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश टॉप-8 में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज 9वें और 10वें पायदान पर हैं. 15 नवंबर के पहले इन टीमों के अन्य मुकाबले भी नहीं हैं. ऐसे में इन टीमों की रैंकिंग में बदलाव संभव नहीं है. इसीलिए ये 2 टीमें सीधे क्वालिफिकेशन की सुविधा से बाहर हो गई हैं.
अफगानिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि
टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान टी-20 रैंकिंग में बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़कर 7वें पायदान पर है. अब उसे इसका फल भी मिला है. टीम को क्वालिफिकेशन राउंड नहीं खेलने पड़ेंगे.
बांग्लादेश के काम आई ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज
टी-20 वर्ल्ड कप में अपने सारे मुकाबले हारने वाली बांग्लादेश को भी अगले वर्ल्ड कप के लिए सीधा टिकट मिल गया है. हाल ही में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी. यह बांग्लादेश के वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए पर्याप्त साबित हुआ.
T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न